Homeग्वालियर अंचलगौमाता का पेट भरने की अनूठी पहल घर घर से चलित...

गौमाता का पेट भरने की अनूठी पहल घर घर से चलित वाहन एकत्रित करेगा रोटी व अन्य सामग्री अप भी दे सकते हैं सहयोग

गोपाष्टमी पर प्रारंभ हुई चलित वाहन सेवा
आमजनों के घरों से एकत्रित करेगें रसोई से बचा अपशिष्ट

ग्वालियर / नगर निगम की लालटिपारा गौशाला पर गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।  इस अवसर पर चलित वाहन सेवा का शुभारंभ भी किया गया। यह वाहन आमजनों के घरों पर जाएगा और उनके घर से गौमाता के लिए एक रोटी एकत्रित करेगी। इसके साथ ही आमजन अपने घरों का बच्चा हुआ गीला कचरा जिसमें सब्जी के छिलके फलों के छिलके इत्यादि भी दे सकते हैं। जो कि गौ माता के पेट भरने के काम आएगा।
लाल टिपारा गौशाला का संचालन संभाल रहे संत श्री ऋषभदेव आनंद ने बताया कि यह वाहन सेवा श्री कुंज बिहारी सेवा समिति के द्वारा प्रदान की गई है । उनका प्रयास है कि प्रत्येक वार्ड के लिए ऐसा एक वाहन हो जो की आमजनों और भक्तों के घरों पर जाए उन घरों से वह ₹1 और एक रोटी प्रतिदिन गौ माता के लिए दान में ले । इससे घरों से निकलने वाले गीले कचरे का अभी सदुपयोग हो सकेगा साथ ही आमजनों द्वारा पॉलिथीन में बांधकर फेंक दिए जाने वाले कचरे को खाकर गौ माता बीमार होने से बच जायेगी।

शादी विवाह समारोह आदि का बच्चा हुआ खाना भी होगा एकत्रित

शादी समारोह पार्टी और भंडारे मैं बचे हुए भोजन को भी आम जान इस वाहन में दान कर सकते हैं इसके लिए उन्हें गौशाला तक आने की आवश्यकता नहीं है वह गाड़ी को बुलाने के लिए एक कॉल करें इस काल के माध्यम से गाड़ी उनके बताएं स्थान पर पहुंचेगी वहां से वह अपना बचा हुआ भोजन को माता के लिए इसमें दान कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments