*गौरव दिवस के अवसर पर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित अटल संग्रहालय सहित डिजिटल संग्रहालय को 3 दिन सैलानी देख सकेंगे निःशुल्क*
ग्वालियर / महाराजबाड़ा स्थित गोरखी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को सहेजने के लिए अटल संग्रहालय बनाया गया है। इसके पास ही में डिजीटल म्यूजियम भी है। गौरव दिवस के अवसर पर इन संग्रहालय को शहरवासियों के लिए 3 दिवस 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक शहरवासियों के लिए निशुल्क खोला जाएगा। इन दिनो अटल संग्रहालय सहित डिजिटल संग्रहालय को शहरवासी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक निःशुल्क देख सकेंगे।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अटल म्यूजियम में अटल जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती गैलरियों में जिनमे फ़ोटो गैलेरी, काव्य गैलेरी साइंस गैलेरी, डार्क रूम गैलेरी सहित विभिन्न गैलरियों का समावेश किया गया है। जिनके माध्यम से अटल जी जीवन के विभिन्न पहलुओं को सुंदर तरीके से दर्शाया गया है। अटल जी की यादों को समर्पित इस अटल संग्रहालय में साइंस गैलेरी के माध्यम से जहां अटल जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान भारत के तकनीति और विज्ञान में सफलता की कहानी को डायरोमा माँडल इत्यादि के द्वारा प्रदर्शित किया गया है तो वही काव्य गैलेरी में अटल जी द्वारा लिखी गई विभिन्न कविताओं का सुंदर सृजन किया गया है इन गैलरियों में एक डार्क रूम भी तैयार किया जा रहा है जिसमे अटल जी के विभिन्न छायाचित्रों को स्पेशल लाइटिंग इफेक्ट से प्रदर्शित किया गया है। सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि सभी गौरव दिवस के अवसर पर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित अटल संग्रहालय सहित डिजिटल म्यूजियम व तारामंडल का अवलोकन जरूर करे।