Homeग्वालियर अंचलग्वालियर:प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 67.24 प्रतिशत मतदान का अनुमान

ग्वालियर:प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 67.24 प्रतिशत मतदान का अनुमान

 

ग्वालियर / ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले में मतदान का प्रतिशत 67.24 के लगभग रहने का अनुमान है। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में डाले गए वोटों की वास्तविक जानकारी मिलने के बाद मतदान प्रतिशत में कमी-बढ़ोत्तरी संभव है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण में 73.08 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर का कुल मतदान का प्रतिशत 65.23, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में लगभग 57.84 प्रतिशत और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में कुल अनुमानित मतदान का प्रतिशत लगभग 63.77 रहा है।
इसी प्रकार प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार में कुल मतदान लगभग 74.93 प्रतिशत और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अजा) में मतदान का प्रतिशत लगभग 72.46 रहने का अनुमान है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो घंटे के अन्तराल से मतदान का प्रतिशत
प्रात: 9 बजे
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदान % महिला मतदान % कुल मतदान %
14-ग्वालियर ग्रामीण 12.51 12.43 11.93
15-ग्वालियर 10.51 7.13 8.91
16-ग्वालियर पूर्व 8.76 5.79 7.36
17-ग्वालियर दक्षिण 10.13 6.66 8.46
18-भितरवार 12.84 12.48 12.67
19-डबरा 12.14 8.88 10.54

प्रात: 11 बजे
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
पुरूष मतदान % महिला मतदान % कुल मतदान %
14-ग्वालियर ग्रामीण 29.96 27.50 28.80
15-ग्वालियर 26.19 18.93 22.76
16-ग्वालियर पूर्व 22.11 15.35 18.93
17-ग्वालियर दक्षिण 17.00 12.00 15.00
18-भितरवार 30.20 27.96 29.15
19-डबरा 29.01 20.95 25.19

दोपहर एक बजे
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
पुरूष मतदान % महिला मतदान % कुल मतदान %
14-ग्वालियर ग्रामीण 45.03 42.10 43.67
15-ग्वालियर 40.34 32.35 36.57
16-ग्वालियर पूर्व 34.84 26.14 30.73
17-ग्वालियर दक्षिण 32.00 25.00 28.00
18-भितरवार 42.77 39.59 41.15
19-डबरा 44.53 35.15 40.09

अपरान्ह 3 बजे
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
पुरूष मतदान % महिला मतदान % कुल मतदान %
14-ग्वालियर ग्रामीण 56.70 55.20 57.03
15-ग्वालियर 52.28 48.21 50.35
16-ग्वालियर पूर्व 46.73 40.54 43.82
17-ग्वालियर दक्षिण 50.00 44.00 47.00
18-भितरवार 55.00 55.12 55.06
19-डबरा 57.47 52.86 55.29

सायंकाल 5 बजे
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदान % महिला मतदान % कुल मतदान %
14-ग्वालियर ग्रामीण 70.70 70.11 70.43
15-ग्वालियर 62.74 61.51 62.15
16-ग्वालियर पूर्व 55.68 52.92 54.38
17-ग्वालियर दक्षिण 52.00 50.00 51.00
18-भितरवार 67.87 68.91 68.21
19-डबरा 68.66 65.16 67.00

सायंकाल 6 बजे
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदान % महिला मतदान % कुल मतदान %
14-ग्वालियर ग्रामीण 74.43 71.53 73.08
15-ग्वालियर 66.11 61.64 65.23
16-ग्वालियर पूर्व 59.06 56.47 57.84
17-ग्वालियर दक्षिण 66.25 61.10 63.77
18-भितरवार 76.77 72.84 74.93
19-डबरा 74.92 69.72 72.46

शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रशासन ने माना आभार

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण मतदान के लिये जिलेवासियों, राजनैतिक दलों व सभी अभ्यर्थियों, मतदाताओं के प्रति आभार माना है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी शासकीय अधिकारियो, कर्मचारियो तथा सुरक्षा प्रबंध मे लगे पुलिस अफसरों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी के प्रयासों और सहयोग से जिले की परम्परानुसार शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments