Homeप्रमुख खबरेंग्वालियर अंचल में बना रहेगा घना कोहरा और शीतलहर

ग्वालियर अंचल में बना रहेगा घना कोहरा और शीतलहर

मध्यप्रदेश खासकर ग्वालियर चम्बल अंचल में दो दिनों से सुबह के समय जारी घना कोहरा और शीत लहर का असर आगे भी जारी रहेगा भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है.

दिल्ली एयरपोर्ट ने कोहरे के कारण यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है.

इसमें कहा गया है कि विज़िबिलिटी कम होने की वजह से कुछ फ्लाइट प्रभावित हो सकती हैं.

एयरपोर्ट ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि फिलहाल सभी फ्लाइट अपने तय समय से उड़ रही हैं. लेकिन यात्री अपनी यात्रा के संबंध में एयरलाइन से जानकारी लेते रहें.एएनआई के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं.

वहीं भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को घना कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

इससे आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है.

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में बारिश होने की भी संभावना है.मौसम विभाग ने एक दिन पहले एक्स पर एक पोस्ट में भी मौसम को लेकर जानकारी दी थी.

इसमें कहा गया कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति की संभावना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments