कोरोना संकट के बीच उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां खजुराहो खरगौन ,नोगांव में पारा 46के पार जा पहुंचा ग्वालियर में भी तापमान 46 के आसपास रिकॉर्ड किया गया है।और अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है।
ग्वालियर अंचल में पिछले दो दिन की तरह आज रविवार को भी भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिला, पारा 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल 27 मई तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। पूरे अंचल में शुष्क, गर्म हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान 46- 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।मध्यप्रदेश में राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण तापमानों में काफी उछाल आया है। रविवार को राज्य के 27 जिलों में अधिकतम तापमान 42 से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया 28 मई की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा जिससे धूल भरी आंधी आएगी या गरज के साथ बारिश हो सकती है। 28 मई के बाद निचले स्तर की तेज हवाएं कुछ राहत ला सकती हैं।
भारत के मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में गंभीर गर्मी का असर पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी।
राजस्थान से लगते हरियाणा तथा पंजाब के इलाके तपने लगे हैं तथा गर्म हवा के थपेड़ों के बीच आम जनजीवन पर असर पड़ा। भीषण गर्मी से हरियाणा के हिसार का पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया। नारनौल, सिरसा में भी पारा 45 डिग्री के करीब रहा। बठिंडा अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया।
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे गर्म शहर राजस्थान का चूरू रहा, जहां अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया।
उत्तर प्रदेश : सबसे गर्म रहा मथुरा आगरा
ताजनगरी में रविवार को आसमान से आग बरसी। दूसरे दिन भी तापमान में बढ़ोतरी हुई। पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया। इस लिहाज से मथुरा आगरा और झांसी प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहे।
तापमान
Bhopal
44.1(+3)/29.7(+3)
Indore
42.4(+2/26.9(+2)
Jabalpur
45.0(+3)/29.4(+2)
Gwalior
45.6(+3)/29.1(+2)