Homeमध्यप्रदेशग्वालियर अंचल में हाड़ कंपकपाने वाली रात भोर में पत्तों पर जमी...

ग्वालियर अंचल में हाड़ कंपकपाने वाली रात भोर में पत्तों पर जमी सी दिखी ओस पारा 2 डिग्री तक लुढ़का

ग्वालियर / मध्यप्रदेश का ग्वालियर चंबल अंचल इन दिनों जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है यहां पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात से लेकर आज सुबह भोर होने से पहले खुले स्थानों पार्कों आदि में पेड़ों झाड़ियों पर ओस की बूंदें बर्फ जैसी जमी दिखाई दी। राहत की बात यह है की खबर लिखे जाने तक दिन चढ़ने के साथ आकाश साफ है और धूप खिलने से तापमान बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार  अंचल में शीतलहर का यह दौर अभी जारी रहेगा।

दिन में चटक धूप के बीच रात में कड़ाके की ठंड का कोहराम शुरू हो गया है। सूरज ढलते ही बीते रोज से हाड़ कंपाने वाली सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश में दतिया, नौगांव, ग्वालियर, खजुराहो, गुना सहित 5 जिलों का रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया है। ये जिले शीतलहर की चपेट में हैं।

प्रदेश के 6 शहराें में पारा 5-6 डिग्री के आसपास और 23 शहराें में 10 डिग्री या उससे कम रहा।  प्रदेश में सबसे सर्द रात दूसरे दिन भी दतिया की रही। दतिया का न्यूनतम तापमान मृदा अनुसंधान केंद्र के अनुसार 2 डिग्री और मौसम विभाग के अनुसार 3.1 डिग्री रहा। ग्वालियर का पारा 4.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शहर के केंसर पहाड़ी,छत्री विश्यविद्यालय आदि खुले मैदानी पार्कोंपर ओस की बूंदे भी बर्फ सी जमी दिखाई दीं।हालांकि मौसम विभाग ने बर्फ जमने जैसी स्थिति से इंकार किया है ।मौसम विभाग के अनुसार कड़ाके की सर्दी शुरू हाेने का कारण बर्फ से ढके पहाड़ों से मैदानी क्षेत्र में सीधे उत्तरी हवा आना है। जिस कारण रात में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। आने वाले तीन दिन तक अंचल में शीतलहर के साथ कोल्ड-डे रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।उधर रात्रि का तापमान 4 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। इससे अरहर, चना और मसूर जैसी फसलों में पाला पड़ने की संभावना है। इसके लिए किसान भाई सुबह के समय फसलों में सिंचाई करें। खेत की मेड़ में धुंआ भी करें। इससे पाला पड़ने से फसलों को बचाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments