HomeBreakingग्वालियर आए मुख्यमंत्री चौहान हेलिकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले के कराहल, कूनो- पालपुर...

ग्वालियर आए मुख्यमंत्री चौहान हेलिकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले के कराहल, कूनो- पालपुर के लिए हुए रवाना

ग्वालियर /मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज ट्रांजिट विजिट पर वायुमार्ग से यहाँ  ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर  आगमन हुआ।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान विमानतल से हेलिकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले कराहल, कूनो- पालपुर के लिए रवाना हुए हैं।
भारत सरकार एवं राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ श्योपुर के जिले के प्रवास पर गए हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में 17 सितंबर को कूनो-पालपुर और कराहल में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का मुख्यमंत्री श्री चौहान  जायजा लेंगे।
विमानतल पर पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजनी, नगर निगम के सभापति श्री मनोज तोमर तथा सर्वश्री महेन्द्र यादव, हरीश मेवाफरोश,विनोद शर्मा, राजू सेंगर, कप्तान सिंह सहसारी व दिनेश दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल व एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments