भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर और भोपाल के बाद अब ग्वालियर औरशिवपुरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इस तरह मध्य प्रदेश में करुणा पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है। इनमें से पांच जबलपुर में, एक भोपाल में एक ग्वालियर और एक शिवपुरी में पाया गया है।
ग्वालियर चेतकपुरी निवासी अभिषेक चतुर्वेदी कोरोना पॉजिटिव
ग ग्वालियर चेतकपुरी निवासी अभिषेक चतुर्वेदी उम्र 36 वर्ष अभी हाल ही में खजुराहो से लौट कर आए थे। जांच करने पर अभिषेक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए इसकी पुष्टि सीएमएचओ ने की है। अभिषेक का जिला अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है ।
शिवपुरी में दुबई से लौटा युवक पॉजिटिव
शिवपुरी शहर की मुद्गल कॉलोनी में रघुवंशी कोठी के पास रहने वाला युवक 21 मार्च को दुबई से लौटा था। कोरोना अलर्ट के चलते उसके सैंपल लिए गए थे। आज उसकी रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।
सरकारी अस्पताल में दुबई से लौटे युवक के सैंपल कलेक्ट करने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में नहीं रखा गया था। प्रशासन ने उसे 14 दिन तक अपने घर में सबसे अलग एक कमरे में बंद रहने के लिए कहा था लेकिन वह पूरी कॉलोनी में खुला घूमता रहा। लोगों ने इस बात की जानकारी शिवपुरी कलेक्टर तक पहुंचाई परंतु प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब प्रशासनिक लापरवाही के कारण पूरी कॉलोनी पर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।