ग्वालियर / ग्वालियर शहर में लगातार 75 वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है। इस वर्ष भी रामलीला पूर्ण गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित हो, इसके लिए जो भी आवश्यकतायें होंगीं उसकी पूर्ति की जायेगी। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गुरूवार को फूलबाग मैदान पर रामलीला समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के भूमिपूजन के अवसर पर यह बात कही।
भूमिपूजन समारोह के अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, संत श्री कृपाल सिंह महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, रामलीला आयोजन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि ग्वालियर की रामलीला ऐतिहासिक है। लगातार 75 वर्षों से रामलीला का आयोजन गरिमा और भव्यता के साथ किया जा रहा है। आने वाले वर्षों में भी यह आयोजन निरंतर और भव्यता के साथ आयोजित हो। आयोजन से जुड़े सभी पदाधिकारी इसके लिये बधाई के पात्र हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस मौके पर कहा कि ग्वालियर में पिछले कई वर्षों से छत्री बाजार के मैदान पर रामलीला का भव्य आयोजन होता रहा है। इस वर्ष यह आयोजन फूलबाग मैदान पर किया जा रहा है। यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफल हो। इस आयोजन में समाज के सभी वर्ग सहभागी रहते हैं। शासन-प्रशासन की ओर से भी जो सहयोग अपेक्षित है उसे पूरा किया जायेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रामलीला समिति के संयोजक श्री रमेश अग्रवाल ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर संत श्री कृपाल सिंह महाराज एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और आयोजन की सफलता की कामना की।
क्रमांक/039/22