Homeप्रमुख खबरेंग्वालियर की राजा मान सिंह म्यूजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी और राजमाता विजयाराजे...

ग्वालियर की राजा मान सिंह म्यूजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय सहित मप्र के 16 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने मध्य प्रदेश के 16 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. यूजीसी ने यह कार्रवाई राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV), माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) और राजा मान सिंह विश्वविद्यालय जैसे 7 बड़ी सरकारी यूनिवर्सिटी और 7 प्राइवेट यूनिवर्सिटी पर की है. बताया जा रहा कि इन विश्वविद्यालयों में लोकपाल (Lokpal) नियुक्त नहीं किए जाने के बाद यूजीसी की गाज गिरी है.

ये सरकारी विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित

यूजीसी ने मध्य प्रदेश के जिन सरकारी विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है, उनमें राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर, राजा मान सिंह म्यूजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी ग्वालियर और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर शामिल हैं.

ये प्राइवेट यूनिवर्सिटीज हुई डिफॉल्टर

यूजीसी ने मध्य प्रदेश के 7 सरकारी विश्वविद्यालयों के साथ ही 9 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज को भी डिफॉल्टर घोषित किया है. इस सूची में आर्यावर्त यूनिवर्सिटी सीहोर, एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर, मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल, ओरिएंटल यूनिवर्सिटी इंदौर, श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर, स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी सागर, ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी नीमच, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल और अमलतास यूनिवर्सिटी देवास शामिल हैं.

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments