स्मार्ट परियोजनाओं से महाराज बाड़ा क्षेत्र का दर्शनीय महत्व बढ़ेगा
सांसद श्री शेजवलकर ने देखा डिजिटल म्यूजियम, टाउन हॉल और डिजिटल लाइब्रेरी
गोरखी स्कूल के मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य होने से समाप्त होगी पार्किंग समस्या
ग्वालियर 03 सितम्बर 2021/ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत महाराज बाड़े पर किए जा रहे कार्यों से पूरे क्षेत्र का विकास तो हो ही रहा है। साथ ही दर्शनीय महत्व भी बढ़ रहा है। डिजिटल म्यूजियम, प्लेनेटोरियम, टाउन हॉल और सेंट्रल लाइब्रेरी को विकसित करने का जो कार्य किया गया है वह प्रशंसनीय है। इससे न केवल शहरवासियों को बल्कि बाहर से ग्वालियर आने वाले सैलानियों को भी ग्वालियर की भव्यता देखने को मिलेगी।
क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ग्वालियर के महाराज बाड़ा क्षेत्र में किए गए कार्यों का अवलोकन किया। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने स्मार्ट सिटी के डिजिटल म्यूजियम का अवलोकन किया। स्मार्ट सिटी द्वारा 3500 वर्गफुट एरिया में लगभग 7 करोड़ रूपए की लागत से डिजिटल संग्रहालय एवं प्लेनेटोरियम का निर्माण किया गया है। इस संग्रहालय में ग्वालियर की स्थापत्य शैली, वस्तु, परिधान, जीवन शैली, वाद्य यंत्र, आभूषण, हस्तशिल्प, सांस्कृतिक परंपरा, चित्रकारी सहित कई विधाओं को आधुनिक तरीके से डिजिटली प्रदर्शित किया गया है। इस म्यूजियम में 16 गैलरियों में सजे ग्वालियर के इतिहास, यंत्र, आभूषण, हस्तशिल्प अन्य की जानकारी आधुनिक आईटी उपकरणों का प्रयोग कर प्राप्त की जा सकती है।
क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने इसके पश्चात स्मार्ट रोड़ परियोजना के तहत गोरखी में निर्मित की जा रही मल्टीलेवल पार्किंग कार्य का भी अवलोकन किया। 300 करोड़ रूपए की इस परियोजना से महाराज बाड़ा क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल को काफी मदद मिलेगी। सांसद श्री शेजवलकर ने मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपर बनने वाले आधुनिक गार्डन को ओपन थियेटर के रूप में भी विकसित करने की बात कही। इससे महाराज बाड़े पर आने वाले सैलानियों को एक बेहतर ओपन थियेटर भी उपलब्ध हो सकेगा।
सांसद श्री शेजवलकर ने इसके पश्चात टाउन हॉल का अवलोकन किया। स्मार्ट सिटी के माध्यम से तैयार किए गए आधुनिक टाउन हॉल का उपयोग बेहतर ढंग से हो, इसके लिये स्मार्ट सिटी कार्य करे। ग्वालियर का टाउन हॉल ग्वालियर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर है। यहाँ पर सांस्कृतिक गतिविधियाँ नियमित हों, इसके प्रयास किए जाना चाहिए।
स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार की गई डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को मिले, इसके लिए ग्वालियर की डिजिटल लाइब्रेरी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध बहुमूल्य साहित्य की जानकारी लोगों तक पहुँचे ताकि अधिक से अधिक पाठक इसका लाभ उठा सकें।
सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह ने स्मार्ट परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी सांसद श्री शेजवलकर को दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा जो परियोजनायें हाथ में ली गई हैं उसमें ज्यादातर परियोजनाओं का काम पूर्ण हो गया है। इसका लाभ भी नागरिकों को उपलब्ध हो रहा है। सेंट्रल लाइब्रेरी का कार्य भी अंतिम चरणों में है। शीघ्र ही पाठकों के लिये यह प्रारंभ होगा। टाउन हॉल पूरी तरह से तैयार है। कोविड-19 के कारण सांस्कृतिक गतिविधियां प्रारंभ नहीं की गई हैं। शीघ्र ही यहाँ पर गतिविधियां भी प्रारंभ होंगीं।
उन्होंने बताया कि गोरखी स्कूल में मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। इसके पूर्ण होने से महाराज बाड़े पर पार्किंग की बड़ी समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। इसके साथ ही पार्किंग के ऊपर आधुनिक पार्क का विकास भी होगा। इससे लोगों को एक अच्छा पार्क उपलब्ध हो सकेगा।