Homeग्वालियर अंचलग्वालियर के विकास एवं राष्ट्र कल्याणार्थ हिन्दू महासभा 12 आदिवासी , निर्धन...

ग्वालियर के विकास एवं राष्ट्र कल्याणार्थ हिन्दू महासभा 12 आदिवासी , निर्धन बस्तियों में करेगी कन्या पूजन

1008 कन्याओं का पूजन हिन्दू महासभा 12 को करेगी, ग्वालियर के विकास एवं राष्ट्र कल्याणार्थ 12 स्थानों पर होगा पूजन समारोह’,आदिवासी,निर्धन बस्ती में  पूरी,चने,हलुआ,नौ देवी के चित्र के साथ दक्षिणा दी जाएगी
ग्वालियर /ग्वालियर के विकास एवं राष्ट्र कल्याण के लिए आज हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज,प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सैन,प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी, प्रदेश प्रवक्ता हरीदास अगवाल जी,ज़िला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने संकल्प लिया है कि सप्तमी दिनांक 12 अक्टूबर मंगलवार को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आदिवासी , निर्धन बस्ती सहित 12 स्थानों पर 1008 एक हज़ार आठ कन्याओं का पूजन उनके पैर गंगा जल से धोकर तिलक लगा कर पूड़ी,चने,हलुआ का भोग प्रसाद के साथ नौ देवी के चित्र के साथ दक्षिणा भेंट की जायेगी ।हिन्दू महासभा भवन दौलतगज लश्कर में दुर्गा सप्तशती का पाठ श्री गिरिराज गुरु के मुख्य आचार्यत्व में किया जायेगा ।
बारहा स्थानों के कार्यक्रम प्रभारी 9 अक्टूबर को घोषित किए जायेगे ।सभी धर्म प्रेमीयो से सहयोग की अपील की है ।उपरोक्त जानकारी ज़िलाध्यक्ष लोकेश शर्मा एवं ज़िला महामंत्री मोहन सिंह बघेले ने दी ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments