ग्वालियर 27 सितम्बर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा ने सेवा और समर्पण के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ग्वालियर चंबल संभाग में आज रक्तदान शिविर लगाये गये । इन रक्तदान शिविरों में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सैकड़़ों यूनिट रक्तदान किया गया।
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पंवार ने रक्तदान शिविरों का प्रभारी भाजयुमो प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी को बनाया था। प्रदेश महामंत्री तिवारी के मार्गदर्शन में ग्वालियर चंबल संभाग ग्वालियर महानगर, ग्वालियर ग्रामीण, भिंड, मुरैना,श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों यूनिट रक्तदान किया l
भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्वालियर महानगर में रक्तदान शिविर आरोग्यधाम में लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर थे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चौहान, भाजयुमो प्रदेश मंत्री श्री हरीश यादव, प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी राहुल दुबे, कार्यक्रम प्रभारी प्रतीक तिवारी एवं रक्तदान कार्यक्रम के प्रभारी महामंत्री निर्दोष शर्मा सहित अनेक भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल थे।
इसी तरह भाजयुमो ग्वालियर ग्रामीण का रक्तदान शिविर का आयोजन हरदौल गार्डन में लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म0प्र0 शासन के मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह थे। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरदीप औलक, रक्तदान कार्यक्रम के प्रभारी गौरव शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।