ग्वालियर/श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष व श्री मणिराम दास छावनी अयोध्या के श्री महांत स्वामी नृत्यगोपाल दास जी महाराज आज सायं सड़क मार्ग से ग्वालियर पधारे ।
उनके आगमन पर पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री व बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया ने उनकी अगवानी कर पूजा – अर्चना की ।
इस अवसर पर अनेक संत एवं भक्त गढ़ों ने राम धुन व जय श्री राम के उद्घोषों के साथ वंदन किया । पूज्य महाराज श्री चार व पाँच सितंबर को सिद्धेश्वर हनुमान आश्रम गोला का मंदिर पर श्रद्धालुओं को दर्शन प्रदान करेंगे ।