Homeप्रमुख खबरेंग्वालियर प्रेस क्लब की अनुकरणीय पहल: पत्रकार स्व.रामकिशन कटारे के परिजनों को...

ग्वालियर प्रेस क्लब की अनुकरणीय पहल: पत्रकार स्व.रामकिशन कटारे के परिजनों को 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की

ग्वालियर/ यूं तो प्रदेश में कई प्रेस क्लब और पत्रकार संगठन है लेकिन ग्वालियर प्रेस क्लब की अलग ही पहचान है ग्वालियर प्रेस क्लब हमेशा पत्रकारों के हितों में कार्य करते हुए पत्रकार साथियों के सुख दुख में शामिल रहता है। अभी हाल ही में ही ग्वालियर के दो पत्रकारों के आकस्मिक निधन पर ग्वालियर प्रेस क्लब ने शोक सभा आयोजित कर दिग्वंत पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये पत्रकार स्व. रामकिशन कटारे के निधन पर उनके परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की घोषणा की। साथ ही शासन से आर्थिक मदद किये जाने की मांग की। बीते सोमवार को ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पत्रकार स्व. रामकिशन कटारे एवं वेंकटेश भार्गव के आकस्मिक निधन पर जनसंपर्क द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता का प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया। साथ ही पत्रकार द्वय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परम्परागत हर वर्ष मनाये जाने वाले होली मिलन समारोह को इस वर्ष नहीं मनाये जाने का निर्णय लिया गया। आज बुधवार को पत्रकार स्व. रामकिशन कटारे के निवास पर पहुंचकर ग्वालियर प्रेस क्बल के अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में स्व. कटारे की पुत्री दीपिका कटारे को 50 हजार रुपये का चेक भेंट कर आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस मौके पर ग्वालियर प्रेस क्लब सचिव सुरेश शर्मा, मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, सोशल मीडिया प्रकोष्ट के अध्यक्ष प्रवीण दुबे,वरिष्ठ पत्रकार सुरेश दंडोतिया ,राजीव अग्रवाल, हरीश चन्द्रा, दिनेश राव, जयेश कुमार,यादवेन्द्र कटारे,अभिषेक शर्मा, फोटो जर्नलिस्ट अध्यक्ष राजेश जयसवाल, रवि उपाध्याय , मुकेश बाथम, सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments