Homeप्रमुख खबरेंग्वालियर फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन सोमवार 17 को

ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन सोमवार 17 को

ग्वालियर /सतपुड़ा चलचित्र समिति और विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 8-9 मार्च को ग्वालियर में ‘ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन सोमवार 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में होगा।
यह निर्णय राष्ट्रोत्थान न्यास भवन में शनिवार को आयोजित बैठक में लिया गया।

बैठक में तय किया गया इस विधा के शहर के अन्य महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में भी पोस्टर विमोचित किए जाएंगे। पूर्व में इस पोस्टर का विमोचन भोपाल में हो चुका है।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ कलाकार भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर विभाग के प्रचार प्रमुख डॉ. निशांत शर्मा, फिल्म निर्देशक माही दुबे, लेखक लोकेंद्र सिंह राजपूत, फिल्म डायरेक्टर उमेश गोंझे, मेकअप आर्टिस्ट नारायण पिरोनिया, मनीष मांझी, थियेटर आर्टिस्ट रविंद्र जगताप, नरेंद्र सक्सेना, रेणुका झवर, अंकित प्रजापति, सुमित कश्यप, विकास सेन आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments