ग्वालियर /भाजपा द्वारा दो बार में 20 जिला अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है लेकिन ग्वालियर अभी तक होल्ड पर रखा गया है जहां तक ग्वालियर चम्बल अंचल की बात है पार्टी ने अभी तक शिवपुरी श्योपुर गुना अशोकनगर जैसे जिलों के अध्यक्ष घोषित कर दिए लेकिन ग्वालियर, भिंड, मुरैना जैसे जिलों को अभी इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि पार्टी अध्यक्ष के मुताबिक सभी जिलों में अध्यक्ष तय कर लिए गए हैं और तीन दिनों में सभी जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब नाम तय किए जा चुके हैं तो घोषित करने में विलम्ब क्यों किया जा रहा है ? सूत्रों का कहना है कि ग्वालियर, मुरैना भिंड को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के चहेतों को अध्यक्ष बनाए जाने का दबाव अभी भी बना हुआ है यही कारण है कि पार्टी सोच समझकर तथा उपयुक्त समय पर ही तय नाम घोषित करेगी।
संभावना है बीजेपी जिला अध्यक्षों की अगली किस्त मंगलवार को जारी हो सकती है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, बचे हुए जिलों की लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। बीजेपी ने हर जिले की अलग-अलग लिस्ट जारी की है। सोमवार को जिन जिलों की लिस्ट जारी की गई है। उसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय सीट में शामिल जिलों का नाम शामिल है। बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के चयन में जातिगत समीकरण पर भी फोकस किया है।
प्रदेश अध्यक्ष के लिए होगा चुनाव
बीजेपी जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल पूरा हो चुका है। बीजेपी उन्हें रिपीट करती है या फिर किसी दूसरे नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है इस बारे में पार्टी शीर्ष नेतृत्व को फैसला करना है।