दिल्ली से आए बहोड़ापुर निवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीज का इलाज प्रारंभ
ग्वालियर। शहर में आज एक और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन कोरोना को लेकर और सतर्क हो गया है ।इससे पूर्व भी ग्वालियर में सात कोरोना पॉजिटिव लोग सामने आ चुके हैं इनमें से 6 स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर वापस जा चुके हैं जबकी एक का इलाज जारी है,आज सामने आए कोरोना मरीज का इलाज भी प्रारंभ कर दिया गया है।इस प्रकार ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हो गई है। इनमें केवल दो ही अब अस्पताल में भर्ती हैं।
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से ग्वालियर बहोड़ापुर वार्ड क्रमांक एक में आए एक व्यक्ति मुबारक हुसैन को गत दिनों क्वॉरेंटाइन के लिए श्याम वाटिका में भर्ती किया गया था । आज मुबारक हुसैन की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिला प्रशासन द्वारा उक्त व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन में लेकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।