Homeप्रमुख खबरेंग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद जिला प्रशासन में...

ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप

ग्वालियर /पानीपत से आए ट्रक ड्राइवर की प्रारंभिक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया,  कोरोना मरीज बशीर का तुरंत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत से ग्वालियर आए एक ट्रक ड्राइवर बशीर खान की प्रारंभिक जांच कराए जाने पर प्रारंभिक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिला प्रशासन द्वारा उक्त ट्रक ड्राइवर को क्वॉरेंटाइन में लेकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।

उधर इससे पूर्व ग्वालियर में सोमवार को 22 नमूनों की जांच निगेटिव आईं  जिले में अब तक कुल एक हजार 294 नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं, जिनमें से 966 नमूनों की जांच निगेटिव प्राप्त हुई है।  92 नमूनों में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है। इसके साथ ही 190 नमूनों की जांच आना अभी शेष है। ग्वालियर में कुल 6 पॉजिटिव नमूनों की जांच अब तक प्राप्त हुई थी। इन सभी का उपचार होने के पश्चात निगेटिव रिपोर्टें प्राप्त हुईं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर घर रवाना कर दिया गया है। वर्तमान में ग्वालियर में कोई भी मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट का नही हैं।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 6 हजार 606 संदिग्ध व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। होम क्वारंटाइन किए गए कुल व्यक्तियों में से 3 हजार 310 व्यक्तियों का क्वारंटाइन समय भी पूरा हो गया है। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के लिये 2 लाख 91 हजार 116 व्यक्तियों की मेडीकल स्क्रीनिंग भी की गई है। सोमवार को 91 नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments