Homeग्वालियर अंचलग्वालियर में कांग्रेस विधायक पर दलित आदिवासी महिलाओं के बाल पकड़कर मारने...

ग्वालियर में कांग्रेस विधायक पर दलित आदिवासी महिलाओं के बाल पकड़कर मारने का आरोप कहा थाने वाले मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे

ग्वालियर ग्रामीण के कांग्रेस विधायक साहब गुर्जर सिंह के यहां बिजली समस्या को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर गए लगभग 50 आदिवासी, दलित महिलाएं और कुछ पुरुषों ने समस्या बताने वाली कुछ महिलाओं के बाल पकड़ कर जमीन पर पटकर लात घूंसों से मारने पीटने का आरोप लगाया है उनका यह भी आरोप है कि विधायक ने कहा कि मेरा थानें वाले कुछ नहीं कर पाएंगे , मैं ही एसपी डीएसपी सब हूं। पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है उधर विधायक का कहना है कि यह आरोप गलत हैं और ये सियासत का एक हिस्सा हो सकता है।

 

दरअसल, पूरा मामला ग्वालियर के ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर के बंगले का है। ग्वालियर ग्रामीण के मऊ जमाहर गांव में रहने वाली लगभग 50 आदिवासी, दलित महिलाएं और कुछ पुरुष अपने क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर विधायक साहब सिंह गुर्जर के बंगले पर पहुंचे थे। महिलाओं का आरोप है कि विधायक गुर्जर सिंह ने उनके साथ मारपीट की है।

एक महिला मुन्नी लोधी ने कहा है कि हम गए थे साहब सिंह गुर्जर के यहां बिजली की समस्या लेकर और यह पांचवीं बार था जब हम शिकायत लेकर गए थे। गुर्जर सिंह ने गुस्से में डांटकर भगा दिया और कहा आज पहुंच जाएगी। हम बाहर आकर आपस में बात कर रहे थे कि देखो कैसे बोल रहे हैं। जब वोट मांगने गए थे तब गंगाजल उठवाई थी। यह बात उनके आदमी ने सुन ली। वह अंदर गया और ऑफिस से उनको बुला लाया। बाहर आते ही उसने कहा कि कौन बोल रहा है, तो मेरे बगल वाली औरत ने कहा कि यह बोल रही थी। इतना सुनते ही विधायक ने मेरे बाल पकड़ लिए और मारने लगा। अमचे चमचे मारते तो इतना दुख नहीं होता, खुद साहब सिंह ने मारा है। जमीन पर पटकर लात घूंसों से मारा है। मैंने कहा मैं थाने में जाऊंगी। उसने कहा थानें वाले कुछ नहीं कर पाएंगे मेरा। मैं ही एसपी डीएसपी सब हूं। पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। मेरी नातिन को भी मारा है।

इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने महिलाओं की शिकायत सुनी है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी शिकायत ले ली गई है। कुल मिलाकर जिस तरह के आरोप कांग्रेस विधायक पर लगे हैं, वह बहुत गंभीर हैं। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक ने खुलेआम चैलेंज देकर कहा है कि उसका पुलिस भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

वहीं दूसरी ओर विधायक साहब सिंह ने भी इस मामले में सफाई दी है। विधायक का कहना है कि उनकी समस्या को मैंने संबंधित अधिकारी को अवगत कराया था और मेरे यहां से लोग चले गए थे। बाहर जाकर नारेबाजी करने लगे। जब इस बात को लेकर मैंने उन्हें समझाया तो वे लोग पीएसओ के साथ झूमाझटकी करने लगे। जिसकी शिकायत मैंने थाने में की है। विधायक का कहना है कि ये सियासत का एक हिस्सा हो सकता है। किसी साजिश को भी नकारा नहीं जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments