Homeमध्यप्रदेशग्वालियर में कोरोना के 5 मरीज सामने आने के बाद प्रशासन में...

ग्वालियर में कोरोना के 5 मरीज सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप

ग्वालियर /मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद सनसनी व्याप्त हो गई है। एक दिन पूर्व भी एक साथ दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही अब लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से लॉक डाउन के नियमों में कड़ाई बरते जाने की सम्भावना पैदा हो गई है। हालांकि की पुलिस प्रशासन ने अभी इसकी कोई घोषणा नही की है और लॉक डाउन में तमाम जरूरी दुकानों व अन्य सामाजिक व्यापारिक व निर्माण गतिविधियों में छूट दिए जाने सम्बन्धी आदेश जारी किए हैं।

लॉकडाउन फेज-3 का आज तीसरा दिन है, लेकिन हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। देश में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है और प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है। इसके बाद भी ग्वालियर जिले में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।उधर कोरोना से लगभग मुक्त हो चुके शिवपुरी में 39 दिन बाद मंगलवार को एक पॉजिटिव मिला। यहां अब तीन संक्रमित हैं। इनमें दो इलाज लेकर ठीक हो गए। ग्वालियर में पांच दिन बाद मंगलवार को दो नए मरीज मिले थे और अभी 24 घण्टे भी नहीं हुए थे की 5 मरीज और सामने आ गए इनमें 3 ग्वालियर और 2 डबरा के बताए गए हैं। अब तक जिले में 16   मरीज मिले है।   मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए शहर के जेएएच परिसर स्थित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  अब तक ग्वालियर में 16 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिसमें से 6 लोग ठीक होकरअपने घर जा चुके हैं। ग्वालियर में आज मिले 5 पोजिटिव मरीजों में 3 ग्वालियर और 2 डबरा के  हैं।
उधर खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन 5 मरीजों के आने के बाद बैठक कर बुधवार की शाम जारी आदेशों में संशोधन करने व लॉक डाउन में दी गई ढील वापस लेने पर विचार कर रहा है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments