ग्वालियर। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डबरा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध श्री गंगाराम को जयारोग्य अस्पताल में 9 मई को भर्ती कराया गया था । जहां उनकी 10 मई को मृत्यु हो गई थी । जांच में पता चला कि उन्हें पहले से हाइपरटेंशन , हार्टडिजीज, शुगर आदि की बीमारियां थी तथा कोरोना के संक्रमण के भी लक्षण थे। आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कलेक्टर ने बताया हम उस क्षेत्र को कैंटोंमेंट कर सील्ड कर रहे हैं तथा उनकी संपर्क हिस्ट्री एवं संक्रमण के सोर्स की भी जानकारी जांच कर जुटा रहे हैं। उल्लेखनीय है की ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है यहां अभी तक 26 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। मंगलवार का कोरोना बुलेटिन आने के बाद पता चलेगा की मरीजों की संख्या में ओर इजाफा हुआ या नहीं।