मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कानून से बेखौफ बदमाश खूनी खेल खेलने से बाज नहीं आ रहे आश्चर्य इस बात का है कि इस प्रकार के बदमाशों को लेकर पुलिस का मुखबिर तंत्र पूरी तरह नाकारा साबित हो रहा है।
शनिवार को एक युवक की चार हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी, युवक गणेश पंडाल के बाहर खड़ा था हमलावर आए और उसको मौत के घाट उतार दिया। यह घटना गदाईपुरा की है घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को निगरानी में ले लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। आपको बता दें की हजीरा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है गदाईपुरा का रहने वाला ऋतिक हलवाई का काम करता था। बताया जाता है कि जिन युवकों ने इस हत्या को अंजाम दिया उनसे कुछ दिन पहले भी मृतक का झगड़ा हुआ था इसके पीछे झगड़े की जड़ बहन के बारे में कुछ अपशब्दों का प्रयोग बताया जा रहा है।
शनिवार को गणेश चतुर्थी पर घर के पास ही गणेश पंडाल के बाहर ऋतिक खड़ा हुआ था तभी बाइक सवार हमलावर आए और उसको बीच सड़क पर पटक दिया और फिर चाकू निकाल कर उस पर ताबड़तोड़ हमला किया, जब भीड़ एकत्रित हो गई तो हमलावर चाकू छोड़कर मौके से भाग गए।
इसके बाद सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बिड़ला अस्पताल घायल युवक को ले जाया गया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में ग्वालियर में शहरी गुंडों के बीच पुलिस का भय समाप्त हो गया है यही वजह है कि इस शहर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है,पुलिस का मुखबिर तंत्र ऐसे असामाजिक तत्वों के बारे में समय रहते जानकारी जुटाने में फेल साबित हो रही है।