ग्वालियर / चम्बल अंचल के सबसे बड़े शहर ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है एक दिन की शांति के बाद आज दिन ढलते ढलते पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें साफ तौर पर नजर आईं। अब प्रशासन इस बात पर गम्भीरता से विचार कर रहा है की पिछले दो दिनों से लॉक डाउन में दी जा रही छूट को समाप्त करते हुए पुनः कड़ाई बरती जाए
जो नोवेल कोरोना वायरस के पाँच पॉजिटिव प्रकरण आज शुक्रवार दिनांक 08 मई 2020 को ग्वालियर में मिले हैं । इनमें से तीन लोग अहमदाबाद से और एक व्यक्ति भोपाल से आया है। इसके साथ ही एक चिकित्सक जो सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में कोविड-19 के उपचार में शामिल चिकित्सक है । इनके नामग्वालियर में आज फिर 5 लोग कोरोना पॉजिटिव धर्मवीर, हजीर, डॉ आकाश , जूनियर डॉक्टर jah, भूरी देवी, बेहट, देवेन्द्र कुशवाहा, बेहट और राजेन्द्र कुमार मांझी, 14 बीएन कम्पू बताए गए हैं। आज सामने आए इन मरीजों के बाद ग्वालियर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 14 हो गई है।