ग्वालियर /मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान और मध्यप्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को बारिश के आसार हैं। भोपाल में आज सुबह हल्की बूंदें गिरीं, यह सिलसिला कल तक जारी रह सकता है। ग्वालियर में सुबह से ही आकाश में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यहां बूंदा बांदी के आसार है। बादल की वजह से वातावरण में ठंड की सिहरन फिलहाल नहीं है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फ़बारी की वजह से आने वाले दो दिनों बाद मैदानी इलाकों में भी कडकडाके की ठंड का अनुमानहै ।
उधर राजस्थान में 15 दिसंबर के बाद पारा 4 डिग्री तक गिरेगा। बिहार में 15-16 दिसंबर को बारिश के आसार हैं। इससे ठंड बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार में कोहरे से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है, इसके असर से अगले हफ्ते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी।