Homeमध्यप्रदेशग्वालियर में दो औऱ कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की मुसीबत बढ़ी

ग्वालियर में दो औऱ कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की मुसीबत बढ़ी

ग्वालियर 05 मई 2020/ नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में किए जा रहे व्यापक प्रबंध के साथ-साथ संदिग्ध मरीजों की मेडीकल जांच भी कराई जा रही है। ग्वालियर में मंगलवार को 507 स्वास्थ्य नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। साथ ही 2 नमूनों में जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव  आने के बाद प्रशासन की मुसीबत बढ़ गई है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक घोसीपुरा और दूसरा जैन हॉस्टल में था।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 3 हजार 596 सेम्पलों की जांच कराई गई है। इसके साथ ही 3 हजार 351 जांच निगेटिव प्राप्त हुई हैं। 106 प्रकरणों में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है।  132 जांच नमूनों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में अब तक 8 हजार 37 लोगों को होम क्वारंटाइन कराया गया था, जिनमें से 6 हजार 298 की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण हो गई है। जिले में कुल 3 लाख 86 हजार 14 लोगों की मेडीकल स्क्रीनिंग की गई है। जिले से मंगलवार को 270 नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments