HomeBreakingग्वालियर में पुलिस प्रशासन की सुस्ती से लगातार बढ़ता कोरोना, एक साथ...

ग्वालियर में पुलिस प्रशासन की सुस्ती से लगातार बढ़ता कोरोना, एक साथ 27 मरीज सामने आने से हड़कंप

ग्वालियर / भोपाल /एक तरफ मध्यप्रदेश के चम्बल अंचल के सबसे बड़े शहर ग्वालियर में मंगलवार को एक साथ 27 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद हडकम्प मच गया है। दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोरोना नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश देते हुए  कहा है कि लॉकडाउन 5 अर्थात अनलॉक 1.0 में दुकानों के खुलने पर बहुत भीड़ एकत्र न हों और सभी सावधानियाँ जरूरी बरती जायें। इस बारे में सभी दुकानदार, आम नागरिक और नगर निगम सहित संबंधित सरकारी विभाग विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा की इस बारे में कलेक्टर्स को भेजे जा रहे विस्तृत निर्देश भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप तैयार किये गये हैं। इनका कलेक्टर्स द्वारा पालन सुनिश्चित कराया जाये। सार्वजनिक क्षेत्रों में फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है। हैण्ड सेनेटाइजर और साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था भी दुकानों के पास उपलब्ध करवाई जाये। दुकान पर बिना मास्क के कोई ग्राहक न आ सकेगा। 

यहां बताना उपयुक्त होगा की हमने प्रदेश के जिस शहर ग्वालियर में आज एकसाथ 27 कोरोना मरीज सामने आने से हडकम्प की बात कही है वहां जबसे लॉक डाउन में ढील दी गई है तभी से स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शहर को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। हालात इतने गम्भीर हैं की शहर के प्रवेश द्वारों पर कोई पूछने वाला नहीं है की बाहर से लगातार आ रहे लोग रेड जोन से तो नहीं हैं। यही वजह है की आज जो 27 मामले आये उनमें 19 लोग एकही परिवार के हैं जिन्हें दिल्ली से सगाई कार्यक्रम में बेरोकटोक आये एक व्यक्ति ने संक्रमित कर दिया। यदि इसे प्रवेश मार्ग पर ही रोककर जांच पूछताछ कर ली होती तो यह शहर में प्रवेश नहीं कर पाता। ऐसी ट्रेवल हिस्ट्री वाले कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं और प्रशासन सुस्त हो चला है। शहर में मास्क लगाने की औपचारिकता पर कोई टोकाटाकी करता दिखाई नहीं देता। सोशल डिस्टेंसिंग की भी खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इंसीडेंट कमांडर दिखावा बनकर रह गए हैं। यदि ऐसा ही चला तो ग्वालियर में कोरोना से जंग कमजोर पड़ सकती है।

प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर 62 हुआ

 

  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य स्तरीय समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि   बाजारों के खुलने से नागरिकों की आवाजाही बढ़ना स्वाभाविक है। इसके साथ ही सभी आवश्यक उपायों से कोरोना वायरस पर नियंत्रण का कार्य लगातार होना चाहिये। स्वास्थ्य आयुक्त श्री फैज अहमद किदवई ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में कुल 8 हजार 420 कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं। अब तक 5 हजार 221 रिकवर हो गये हैं। एक्टिव केस 2 हजार 835 हैं। कल पाये गये पॉजिटिव केस 137 हैं। एक दिन में 218 भर्ती किये गये रोगी डिस्चार्ज हुये हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट 62 प्रतिशत है। जबकि देश का रिकवरी रेट 48.1 प्रतिशत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments