ग्वालियर। ग्वालियर में आज 1650 से भी अधिक तबला वादकों ने ग्वालियर फोर्ट पर एक साथ तबला वादन कर रिकार्ड बनाया। यह सामूहिक तबला वादन का रिकार्ड गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में भी दर्ज किया गया। इसके साक्षी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बने।
स्वयं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इस तबला वादन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अदभुत था और इतने बड़े स्तर पर तबला वादन का यह रिकार्ड गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज होगा, ऐसा मुझे बताया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को स्मरणीय बनाने के लिये 25 दिसंबर को अब तबला दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके निर्देश भी उन्होंने आज दे दिये हैं।