HomeVideoग्वालियर में बिजली गिरने से 4 की मौत 1 गंभीर रूप से...

ग्वालियर में बिजली गिरने से 4 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल

ग्वालियर / मानसून पूर्व की पहली बारिश ने ग्वालियर के  भितरवार विकासखंड के ग्राम करहिया में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगो की जान ले ली जबकि एक घायल हुआ है।

हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण  खेत का सीमांकन करा रहे थे ,विपटी जाटव पुत्र सोनू जाटव की जमीन की नपती सीमाकन कराने के दौरान जोर की गड़गड़ाहट  के साथ बिजली गिरी और चार लोग इसके चपेटे में आ गए,हादसे के समय पटवारी के पास चारों मृतक और एक घायल अपने जमीन के काम से गए हुए थे उसी दौरान हुआ हादसा।

बिजली गिरने के दौरान इनकी हुई मृत्यु

पप्पू परमार पुत्र बापू परमार उम्र 50 साल

कुकू तिवारी पुत्र सियाशरण तिवारी 65 साल

हरी सिंह कुशवाह पुत्र मान सिंह कुशवाह 30 साल

बल्ली कुशवाह पुत्र महाराज सिंह कुशवाह 40 साल

उदयभान सिंह कुशवाह पुत्र बालू लाल कुशवाह 22 साल हुए घायल

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments