Homeप्रमुख खबरेंग्वालियर में हुआ 61.93 प्रतिशत मतदान किस विधानसभा में हुआ कितना मतदान...

ग्वालियर में हुआ 61.93 प्रतिशत मतदान किस विधानसभा में हुआ कितना मतदान यहां देखें पूरी जानकारी

 

जिले में शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से मतदान सम्पन्न

पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने किया कम मतदान

डबरा में सबसे अधिक और पूर्व में सबसे कम रहा मतदान प्रतिशत

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में सायंकाल 6 बजे तक लगभग 61.93 प्रतिशत मतदान

 

 

ग्वालियर / लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में मंगलवार 7 मई को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। 03-ग्वालियर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र और शिवपुरी जिले के करैरा (अजा) व पोहरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। मतदान समाप्ति के बाद मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में सायंकाल 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत लगभग 60.97 रहा है, जबकि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत सायंकाल 6 बजे तक लगभग 61.93 अनुमानित है। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में डाले गए वोटों की वास्तविक जानकारी मतदान दलों से प्राप्त होने के बाद मतदान का सही-सही प्रतिशत सामने आयेगा।
सायंकाल 6 बजे तक ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 64.79 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर का मतदान प्रतिशत 58.68, ग्वालियर पूर्व का मतदान प्रतिशत 55.09, ग्वालियर दक्षिण का मतदान प्रतिशत 60.64, भितरवार का मतदान प्रतिशत 62.54 एवं डबरा (अजा) में लगभग 66.46 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र में सायंकाल 6 बजे तक 66.23 एवं पोहरी में 63.67 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है।

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में सायंकाल 6 बजे विधानसभा क्षेत्र वार मतदान का प्रतिशत

विधानसभा क्षेत्र का मतदान का प्रतिशत पुरूष महिला कुल
14-ग्वालियर ग्रामीण 67.53 61.64 64.79
15-ग्वालियर 60.31 56.87 58.68
16-ग्वालियर पूर्व 56.83 53.14 55.09
17-ग्वालियर दक्षिण 63.47 57.62 60.64
18-भितरवार 65.37 59.42 62.54
19-डबरा (अजा.) 69.84 62.72 66.46
कुल योग ग्वालियर जिला 63.43 58.24 60.97
23-करैरा (अजा.) 68.97 63.12 66.23
24-पोहरी 65.65 61.42 63.67
कुल योग 03 ग्वालियर संसदीय क्षेत्र 64.38 59.20 61.93

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments