ग्वालियर / संगीत एवं कला की अनुपम नगरी ग्वालियर के आईआईटीटीएम सभागार में अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है ग्वालियर चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में कुल 10 विषयों पर प्रदेश के निर्माताओं द्वारा बनाई गई शार्ट, डॉक्यूमेट्री,एनिमेशन और कैंपस फिल्मों को प्रविष्टि दी जाएगी और चयनित फिल्मों का प्रदर्शन समापन समारोह में किया जायेगा। इस भव्य आयोजन के लिए चित्रभारती द्वारा आयोजन समिति की घोषणा कर दी गई है।
यह होंगी सहयोगी संस्थाएं
चित्र भारती के प्रांत सह संयोजक दिनेश चाकणकर ने बताया कि सतपुड़ा चलचित्र समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल आईआईटीटीएम , राजा मानसिंह तोमर कला एवं संगीत विश्वविद्यालय,उदभव सांस्कृतिक संस्था एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के सहयोग से किया जा रहा है।
यह है आयोजन समिति
कार्यक्रम हेतु आयोजन समिति भी बनाई गई है जिसके अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी डॉक्टर केशव पाण्डेय हैं , उपाध्यक्ष दीपक तोमर होंगे तथा स्वागत समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा निदेशक आईआईटीटीएम होंगे, कार्यक्रम संयोजक चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार, सह संयोजक श्रीमती किरण भदौरिया एवं उमेश गोहान्जे होंगे तथा प्रचार प्रसार प्रमुख प्रवीण दुबे होंगे।
फिल्मों के लिए प्रविष्टि की तारीख व सम्पर्क
फ़िल्म जमा करने की अंतिम तारीख ..25 सितंबर2021 है।प्रतियोगिता खण्ड में चयनित फिल्मों को 30 सितंबर 2021 तक अधिसूचित कर दिया जाएगा।विभिन्न कॉलेजों ,विश्वविद्यालय, फ़िल्म या मीडिया संस्थानों के छात्र केम्पस फ़िल्म श्रेणी में फिल्में जमा कर सकते हैं । हालांकि वे अपनी पसंद की किसी अन्य श्रेणी में अपनी फिल्मों को प्रस्तुत करने के लिए भी स्वतंत्र हैं उस अवस्था में उन्हें 500 रुपये पंजीयन शुल्क देना होगा।फ़िल्म एक मूल रचना होना चाहिए और पहले बनाई गई किसी अन्य फ़िल्म की नकल नहीं होना चाहिए। प्रविष्टि के लिए श्री आशीष भवालकर 8889777127 श्री रविन्द्र जगताप 94251 18049 श्री उमेश गोहांजे 8319845342 तथा आयोजन समिति कार्यालय 14लक्ष्मीबाई कॉलोनी पर संपर्क कर सकते हैं।
फ़िल्म के लिए निर्धारित विषय
1 भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष
2 स्वाधीन भारत के 75 वर्ष
3 अनलॉकडाउन
4 वोकल फ़ॉर लोकल
5 गांव खुशहाल देश खुशहाल
6 भारतीय संस्कृति एवं मूल्य
7 इनोवेशन अर्थात रचनात्मक कार्य
8 परिवार
9 पर्यावरण एवं ऊर्जा
10 शिक्षा एवं कौशल विकास
फिल्म की श्रेणियां एवं अवधि
1 लघु फ़िल्म अधिकतम 30 मिनट
2 डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म अधिकतम 30 मिनट
3 एनीमेशन फिल्म अधिकतम 5 मिनट
कैम्पस फिल्म की श्रेणियां
(अ) फिल्म स्कूल एवं पेशेवर विधार्थी
(ब) गैर पेशेवर विधार्थी अधिकतम 20 मिनट
कैम्पस फिल्म श्रेणी में केवल लघु फिल्मों को अनुमति रहेगी।फिल्में हिंदी या अंग्रेजी में ही होना चाहिए , मूक अर्थात साइलेंट फिल्में भी भेजी जा सकती है।फिल्म का निर्माण 1 जनवरी 2020 20 सितंबर 2021 के बीच होना चाहिए ,केवल भारतीय तथा निर्माता निर्देशक मध्यप्रदेश मूल का ही होना जरूरी है।