ग्वालियर में कल 13 जुलाई को धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस रथ यात्रा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई नेता और मंत्री शामिल होंगे। यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आमंत्रण भेजा गया है लेकिन उनकी रजामंदी प्राप्त नहीं हुई है।
यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए रथयात्रा के आयोजन समिति के संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह रामू भैया ने दी उन्होंने बताया कि ग्वालियर में हर साल इस्कॉन द्वारा शहर में धूमधाम के साथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें भारी संख्या में शहर के श्रद्धालु शामिल होते हैं।
इस बार भी यह रथ यात्रा ग्वालियर के जीवायएमसी मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। नाचते गाते और भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खींचेंगे। इसमें कई विदेशी श्रद्धालु भी शामिल होंगे।
भगवान प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा मैं6 मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल होंगे
ग्वालियर महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की महारथ यात्रा
कल13 जुलाई शनिवार को जीवायएमसी ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई लक्ष्मीगंज स्थित गोयल वाटिका पहुंचेगी
श्री तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष और वर्षों की अपेक्षा अधिक श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं ऐसा अनुमान है कि इस रथ यात्रा में लगभग 1 लाख से ज्यादा भक्तगण शामिल होंगे वहीं विदेश से भी काफी लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन को और अधिक सुंदर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा की विदेश से भी काफी भक्त आ रहे हैं जिसमें रसिया चीन अमेरिका कज़ाख़िस्तान से श्रद्धालु आ रहे हैं जिसमें रॉक की प्रस्तुति की जाएगी वही बंगाल की टीम आ रही है जो की ट्रेडिशनल कीर्तन की प्रस्तुति करेंगे और जो लोकल क्वालिटी टीम है वह हरि नाम संकीर्तन करेंगे वही प्रभु जगन्नाथ जी का नृत्य करके रथ यात्रा में चार चांद लगाएगी उन्होंने बताया की कलवा होने वाली रथ यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के अलावा वॉलिंटियर को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्होंने बताया कि यह रथ यात्रा जी बाय एमसी से प्रारंभ होकर इंदरगंज नया बाजार महाराज बाड़ा होते हुए लक्ष्मीगंज से गोयल वाटिका पहुंचेगी जहां पर 30000 भक्तों के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है
रथ यात्रा शाम 4:00 बजे प्रारंभ होगी, इससे पहले विधि विधान से भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की जाएगी।
गौरतलब है कि पं-बंगाल के कार्यकर्ताओं के निर्मित सजाए गए 45 फीट के ऊंचे हाइड्रोलिक रथ में भगवान जगन्नाथ, बलदेव व बहन सुभद्रा के साथ शहर भ्रमण पर निकलेंगे। यह रथ हाइड्रोलिक है। बिजली के तार अन्य कोई बाधा आने पर रथ के शिखर को हाइड्रोलिक की मदद से ऊपर नीचे किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री आयेंगे ये है उनका कार्यक्रम
इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई को ग्वालियर व श्योपुर जिले के प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का इस दिन सायंकाल लगभग 4.50 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा आगमन होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानतल से सायंकाल 5 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले के विजयपुर के लिये रवाना होंगे। विजयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल लगभग 6.40 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानतल से सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर शहर में पहुँचकर “भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा महामहोत्सव-2024” में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके बाद रात्रि 8 बजे विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।