Homeसेहतग्वालियर योग महोत्सव की रंगारंग शुरुआत हजारों ने किया योगाभ्यास और...

ग्वालियर योग महोत्सव की रंगारंग शुरुआत हजारों ने किया योगाभ्यास और ध्यान

ग्वालियर। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से हार्टफुलनेस संस्था द्वारा तीन दिवसीय योग महोत्सव शुक्रवार को एलएनआईपीई के क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन पांच हजार से अधिक शहरवासियों, 500 पुुलिसकर्मी , विद्यार्थियों ने योग्याभ्यास किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत श्री कृपाल सिंह संत श्री ढोली बुआ महाराज, हार्टफुलनेस के ट्रस्टी संजय सहगल, क्षेत्रीय समन्वयक गजेंद्र गौतम,संभागीय आयुक्त दीपक सिंह एलएनआईपीई के कुलपति श्री पांडे जी विद्यालय के कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अविनाश तिवारी तथा उपस्थित थे।

एलएनआईपीई के योग प्रशिक्षक ने मानसिक तनाव से मुक्ति के लिये व्यायाम तथा मुद्रा अभ्यास कराये। योगाभ्यास के बाद हार्टफुलनेस ट्रेनर गोरख पारुलकर ने प्राणाहूति से युक्त हार्टफुलनेस ध्यान कराया गया। इसमें पहले रिलेक्सेशन की विधि समझायी। पूरे शरीर को शिथिल करने की तकनीक बताई गई। ने ध्यान कराया। जिसमें अंतर्मन में ईश्वरीय प्रकाश की अनुभूति कराई गई। सभी ने इसे महसूस किया। इस अवसर परडीआईजी कृष्णा बेनी, डीआईजी रुचि वर्धन, सेवानिवृत संभागायुक्त एमबी ओझा, पीटीएस तिघरा की एसपी सुमन गुर्जर,डॉक्टर राहुल सप्रा जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर, जिले के समस्त योग प्रभारी,प्राचार्य एवं शिक्षक ब्रह्मकुमारी, पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान समेत शहर की योग एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रवि द्विवेदी तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक अर्चना शर्मा द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments