Homeग्वालियर अंचलग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अब रात्रि 9 बजे तक उपलब्ध होगी पार्सल...

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अब रात्रि 9 बजे तक उपलब्ध होगी पार्सल सेवा

प्लेटफॉर्म क्र.-1 के सामने डाक विभाग ने शुरू की पार्सल पैकेजिंग यूनिट

ग्वालियर / ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अब रात्रि 9 बजे तक पार्सल सेवा उपलब्ध रहेगी। भारतीय डाक विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की पार्सल पैकेजिंग संबंधी कठिनाईयों को दूर करने के लिये रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर पार्सल पैकेजिंग यूनिट (पीपीयू) शुरू की गई है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 के निकास द्वार के सामने रेल डाक सेवा कार्यालय में यह पार्सल पैकेजिंग यूनिट स्थापित की गई है।
रेल डाक सेवा मध्यप्रदेश मण्डल के अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पार्सल पैकेजिंग यूनिट प्रात: 5.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया यह सेवा शुरू हो जाने से ग्वालियर शहरवासियों को अच्छे तरीके से पार्सल पैकिंग की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिये अब ग्राहकों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं रहेगी।
रेल डाक सेवा अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि न्यूनतम दरों पर 10 किलोग्राम तक के अलग-अलग वजन वाले पार्सल को अच्छी क्वालिटी के फ्लायर से एवं 2 से 10 किलो के पार्सल को कार्टन बॉक्स में पैक करने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। पार्सल शुल्क के रूप में उपभोक्ताओं को वजन के अनुसार 5 रूपए से 79 रूपए तक का शुल्क देना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments