एलिवेटेड रोड के द्वितीय चरण एवं चंबल से पेयजल आपूर्ति योजना सहित ग्वालियर चंबल क्षेत्र की में 8 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली किया शुभारंभ
ग्वालियर /केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर महाराज बाड़े में हज़ारों की भीड़ के सामने ग्वालियर में एलिवेटेड रोड के द्वितीय चरण एवं चंबल से पानी लाने की योजना सहित ग्वालियर चंबल के लगभग 8 हज़ार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया । इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वर्चुअली शामिल रहे।
महाराज बाड़े पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की। इस अफसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा, श्री नारायण सिंह कुशवाहा, मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, श्री वेद प्रकाश शर्मा ,श्री जय सिंह कुशवाहा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री हरिपाल, श्री आशीष प्रताप सिंह राठौड़, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण एवं क्षेत्रीय नागरीकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वर्चुअली एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर ग्वालियर जिले के अंतर्गत 622.80 करोड़ रूपए की सोनपुरा सिंचाई परियोजना, 368.01 करोड़ रूपए की पावा बांध परियोजना, स्वर्ण रेखा नदी पर द्वितीय चरण में 7.42 कि.मी. लंबी 926.21 करोड़ रूपए की (महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई चौकी एबी रोड तक) 4 लेन एलीवेटेड रोड, अमृत 2.0 के अंतर्गत 376.04 करोड़ रूपये लागत की चंबल नदी से पेयजल आपूर्ति योजना का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही 242 करोड़ रूपए से अधिक लागत के 63 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन ने ग्वालियर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ग्वालियर अद्भुत शहर है। ग्वालियर गालव ऋषि की पावन तपो भूमि, संगीत सम्राट तानसेन की साधना स्थली, महारानी लक्ष्मी बाई के आत्मसमर्पण की धरा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की कर्म भूमि रही है। मैं इन सभी महापुरूषों को प्रणाम करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर की जनता को आज दी जा रही इन सौगातों के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि
यह बदलता हुआ और नया ग्वालियर है, 300 वर्ष पूर्व यह ग्वालियर देश के प्रथम शहरों में शिखर पर रहता था, जो सुविधा बड़े शहरों में मिलती थी वह ग्वालियर में पहले से ही उपलब्ध थी। ग्वालियर को पुन: हमें उसी शिखर पर ले जाना है। इसके लिए मैं समस्त युवाओं के साथ संकल्प और प्रतिज्ञा लेता हूं कि जब तक जान है तब तक ग्वालियर के वैभव के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने मिलकर मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य बना दिया है। ग्वालियर में लगातार बड़े-बड़े विकास के कार्य हो रहे हैं इसी क्रम में अब यहाँ पर हम एलिवेटेड रोड़ बना रहे है। पानी की समस्या मेरे ग्वालियर के क्षेत्र में होती थी उसके लिए हम 380 करोड रुपए की योजना से चम्बल से पानी लेकर आ रहे है, और सिंचाई की सुविधा के लिए आज “माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना” का भी आज शिलान्यास किया गया है। परियोजना से मेरे इस ग्वालियर चम्बल क्षेत्र के 800 ग्रामों के 2 लाख से अधिक परिवार व किसान लाभान्वित होंगे । इस योजना के अंतर्गत 6 जलाशय का निर्माण भी होगा जिसमें 4 जलाशय का प्रथम चरण निर्माण प्रस्तावित है।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं, शहर के नागरिकों को अत्यधिक सुविधा मिले इसके लिए निरंतर सरकार करोड़ों रुपए के विकास कार्य तेजी से कर रही है जो की आने वाले ग्वालियर को एक समृद्ध ग्वालियर के रूप में पहचान दिलाएंगे।
सांसद श्री विवेक नारायण सेजवाल करने इस अवसर पर कहा कि ग्वालियर में अत्यधिक एयरपोर्ट बन रहा है, रेलवे स्टेशन बन रहा है, एलिवेटेड रोड बन रहा है, चंबल से पानी भी आएगा और अब सरकार से हमारी यही मांग है कि ग्वालियर में लाइट मेट्रो का जो प्रोजेक्ट है उसे भी स्वीकृति प्रदान की जाए जिससे कि ग्वालियर में यातायात की समस्या का भी स्थाई निदान हो सके।