पीड़ितों को यथा संभव सहायता का दिया गया आश्वासन
ग्वालियर / श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में मंगलवार की शाम तीन दुकानों में अग्नि दुर्घटना होने पर फायर ब्रिगेड के दल ने तत्परता से पहुँचकर आग पर काबू पाया। अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।
अपर कलेक्टर एवं मेला अधिकारी श्री टी एन सिंह घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मेला पहुँचे। मेला प्राधिकरण में ही नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्थापित फायर स्टेशन के माध्यम से अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पा लिया गया। मेले में तीनों दुकानों पर प्लास्टिक एवं हौजरी का सामान रखा हुआ था। प्रशासन द्वारा अग्नि दुर्घटना में प्रभावितों को यथा संभव सहायता देने की बात भी कही है। इस मौके पर एसडीएम श्री अशोक चौहान, श्री नरेन्द्र बाबू यादव, मेला सचिव श्री टी आर रावत, फायर ऑफीसर श्री अतिबल सिंह यादव एवं विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर अग्नि दुर्घटना पर प्रभावी कार्रवाई कराई।
उधर संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने ग्वालियर व्यापार मेले की तीन दुकानों में अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और दुर्घटना के संबंध में चर्चा की। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को आश्वस्त किया है कि संकट की घड़ी में शासन-प्रशासन उनके साथ है। उन्हें यथा संभव सहायता भी दी जायेगी। इस मौके पर एसडीएम श्री नरेंद्र बाबू यादव, मेला सचिव श्री टी आर रावत व फायर ऑफिसर श्री अतिबल सिंह यादव उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने मेला सचिव श्री रावत से भी दुर्घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया है कि मेले में अग्नि दुर्घटना के संबंध में सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं।