Homeप्रमुख खबरेंग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ आज , संस्कृति मंत्री लोधी करेंगे...

ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ आज , संस्कृति मंत्री लोधी करेंगे उद्घाटन

ग्वालियर/ सतपुड़ा चलचित्र समिति और विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय ‘ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ का शुभारंभ 8 मार्च से हो रहा है। जीवाजी विश्वविद्यालय रोड स्थित भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) में प्रात: 10 बजे प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ ही फिल्मों का प्रदर्शन प्रारम्भ हो जाएगा। इसके साथ ही मास्टर क्लास में विषय विशेषज्ञ फिल्म निर्माण की बारीकियां सिखाएंगे। फेस्टिवल का औपचारिक उद्घाटन दोपहर 2:30 बजे होगा।
आयोजन समिति के सह संयोजक संजीव गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी और विशेष अतिथि प्रख्यात फिल्म निर्देशक देवेंद्र मालवीय होंगे। अध्यक्षता सतपुड़ा चलचित्र समिति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष लाजपत आहूजा करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का समापन 9 मार्च को सायं 4 बजे ओम नम: शिवाय फेम प्रख्यात अभिनेता समर जयसिंह एवं चर्चित फिल्म ‘द कन्वर्जन’ के निर्माता-निर्देशक विनोद तिवारी के सानिध्य में होगा। इनके अलावा कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता अतुल गंगवार, फिल्म समीक्षक विनोद नागर सहित कई चर्चित हस्तियां एवं विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो फिल्म निर्माण की बारीकियां भी मास्टर क्लास में सिखाएंगे।

श्री गोयल ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में चार श्रेणी (कैटेगरी) शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म एवं रील्स में 171 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं हैं। इनमें से चयनित 73 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणी में पुरस्कृत श्रेष्ठ फिल्मों को कुल एक लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments