ग्वालियर/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की विधिवत संवीक्षा (जांच) की गई।
प्रेक्षक श्री कृष्णा आदित्य की मौजूदगी में हुई नामांकन पत्रों की संवीक्षा। इस अवसर पर एआरओ श्री अतुल सिंह तथा प्रत्याशी व उनके अधिकृत प्रतिनिधगण मौजूद थे।
जाँच में 21 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। एक प्रत्याशी का नामांकन अस्वीकृत हुआ है।
विभिन्न त्रुटियों की वजह से श्री हरदास का नामांकन हुआ है अस्वीकृत।
इनके अलावा श्री योगेन्द्र सिंह यादव द्वारा भरे गए दो नामांकन में से एक अस्वीकृत हो गया है। उनके द्वारा इंडियन नेशनल कॉंग्रेस के प्रत्याशी के रूप में भरा गया नामांकन अस्वीकृत और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत नामांकन स्वीकृत हुआ है। इसलिए उनकी उम्मीदवारी बरकरार है।
इस प्रकार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से अभी तक 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में मौजूद हैं।
इनमें से कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रहेंगे यह 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा।