Homeप्रमुख खबरेंग्वालियर से बाहर फंसे छात्र और व्यक्तियों को लाने हेतु ग्वालियर सांसद...

ग्वालियर से बाहर फंसे छात्र और व्यक्तियों को लाने हेतु ग्वालियर सांसद ने मुख्यमंत्री से की चर्चा

ग्वालियर क्षेत्र से बाहर फंसे छात्र और व्यक्तियों को लाने हेतु ग्वालियर सांसद ने मुख्यमंत्री से की चर्चा

ग्वालियर 25 अपै्रल। नवोदय विद्यालय पिछोर, ग्वालियर और असम में अध्ययनरत छात्रों को उनके अपने-अपने गृह नगर पहुंचाने और लाने के लिए ग्वालियर क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इन छात्रों को अपने-अपने गृह नगर पहुंचाने के लिए असम के मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया। इन छात्रों को लाने और पहुंचाने के संबंध में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी से भी ग्वालियर सांसद ने पहल की है।

साथ ही ग्वालियर शहर और प्रदेश के ऐसे व्यक्ति, श्रमिक जो नौकरी, अध्ययन, अध्यापन बीमारी के उपचार व्यवसाय और अन्य कारणों से लॉकडाउन व्यवस्था की घोषणा से पूर्व से ही प्रदेश और देश के विभिन्न शहरों में फंसे हुए है, ऐसे व्यक्तियों को अपने घर परिवार में आने की पीडा पर ग्वालियर क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने संज्ञान लेते हुए इन परिवारों को उनके गृह नगर लाने और पहुंचाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी से दूरभाष पर चर्चा की, और उन्हें इन परिवारों व्यक्तियों की परेशानी से अवगत कराया।  माननीय मुख्यमंत्री ने इन परिवारों की समस्या को दृष्टिगत रख शीघ्र निराकरण हेतु पहल करने का आश्वासन दिया है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments