रायपुर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर से लगे गढ़चिरौली जिले में गुरुवार देर रात C-60 फोर्स के कमांडोज ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया है. जवानों ने इनमें 6 नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है. इस बात की पुष्टि DIG संदीप पाटिल ने की. उन्होंने कहा कि अभी मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है. जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग की जा रही है.
DIG संदीप पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर C-60 फोर्स के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान गुरुवार की रात पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मृतकों में बस्तर केडर के नक्सलियों के होने की भी संभावना है.
दो महीने से जारी है नक्सलियों का उत्पात
इलाके में नक्सलियों ने पिछले दो महीने से उत्पात मचा रखा है. 28 अप्रैल को गढ़चिरौली जिले में C-60 फोर्स के कमांडोज ने मुठभेड़ में 8 लाख के दो नक्सलियों को मार गिराय था. वहीं, 26 अप्रैल को भारत बंद के दौरान नक्सलियों ने कई वाहनों में तोड़-फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया था.
इसके अलावा 23 अप्रैल की रात करीब 12.30 बजे नक्सलियों ने कांकेर जिले की सीमा से महज 14 किमी दूर महाराष्ट्र के जांबिया गट्टा थाना में हमला कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने यहां 100 से अधिक रॉकेट लॉन्चर भी दागे थे.