Homeदेशचंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत,INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी...

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत,INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को हार का सामना

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. मंगलवार को हुए मतदान में बहुमत होने पर भी INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बीजेपी ने नगर निगम के तीनों शीर्ष पदों पर अपना कब्जा बरकरार रखा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार फूट-फूटकर रोते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, मेयर पद के लिए परिणाम घोषित होते ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने चंडीगढ़ नगर निगम सदन में हंगामा किया और अगले चरण – वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर के पदों के चुनाव का बहिष्कार किया. कांग्रेस और आप ने बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. नगर निगम सदन में सभी पार्षद धरने पर बैठ गए और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments