Homeदेशचक्रवाती तूफान 'गुलाब का असर समुद्र में बहे पांच मछुआरे

चक्रवाती तूफान ‘गुलाब का असर समुद्र में बहे पांच मछुआरे

ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि मई में तबाही मचाने वाले ‘यास’ तूफान के बाद चार महीनों में राज्य में आया यह दूसरा तूफान है। इसके आधी रात के करीब गोपालपुर और आंध्र प्रदेश में कलिंगपत्तनम के बीच दस्तक देने की संभावना है। बता दें कि लैंडफॉल की पूरी प्रक्रिया में लगभग 3-4 घंटे लगते हैं। लैंडफॉल के दौरान समुद्र तय पर तेज हवाएं चलती हैं। रविवार शाम को मौसम विभाग ने बताया कि यह तूफान गोपालपुर से करीब 125 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और कलिंगपत्तनम से 160 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। तूफान समुद्र में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। ‘गुलाब’ चक्रवात के प्रभाव से ओड़िशा के दक्षिण एवं तटीय क्षेत्रों में रविवार सुबह वर्षा शुरू हो गई। विशाखापट्टनम समेत कई शहरों में बारिश भी हुई है

श्रीकाकुलम में भारी बारिश

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में चक्रवात गुलाब के कारण तेज हवाएं और भारी बारिश देखने को मिली है। आईएमडी के अनुसार, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अगले 2 घंटे अहम हैं

अगले 2 घंटे अहम हैं। हमें उम्मीद है कि हवाएं 90-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। एनडीआरएफ की दो टीमें और एसडीआरएफ की 4 टीमें यहां पहुंच चुकी हैं। भारी बारिश से बाढ़ आ सकती है, जो एक और चुनौती है। जिले के 19 मंडल बाढ़ संभावित: श्रीकाकुलम कलेक्टर सुमित कुमार

समुद्र में बहे पांच मछुआरे

उधर आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के पांच मछुआरे आज शाम समुद्र से लौटते समय मंडासा तट पर उनकी नाव से तेज लहरों के टकराने से समुद्र में गिर गए। पुलिस और अन्य अधिकारी उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments