चर्चित आईएएस टीना डाबी और उनके IAS पति अतहर खान के बीच तलाक हो चुका है। बीते 10 अगस्त को जयपुर की फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक की अर्जी को मंजूरी दे दी। दोनों ने 6 माह पहले आपसी सहमति से तलाक मांगा था। साल 2018 में टीना और अतहर ने बहुत धूमधाम से शादी की थी। 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी ने तलाक के एक दिन बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट के जरिए टीना ने उन सभी लोगों का मुंह बंद कर दिया जो इसे लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे थे। अब टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई फोटो शेयर की है।
इस फोटो में टीना आत्मविश्वास से भरी दिख रही हैं। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा है-कैसा चल रहा है (How is it going)। टीना का ये कैप्शन उनके फॉलोअर्स के लिए है। इस फोटो पर खूब कमेंट आ रहे हैं। कोई कमेंट कर उन्हें क्यूट कर रहा है तो कोई उनकी हिम्मत की दाद दे रहा है। एक यूजर ने तो ये कहा, ‘आप सिविल सर्विसेज की पूरी यात्रा जितनी खूबसूरत हैं’ (As beautiful as the whole journey of civil services)। खबर लिखने तक, टीना के इस पोस्ट को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।