HomeVideoचीनौर में 704 लाख रुपये की लागत से 4 हेक्टेयर में ...

चीनौर में 704 लाख रुपये की लागत से 4 हेक्टेयर में निर्मित भव्य महाविद्यालय भवन का लोकार्पण

चीनौर/ग्वालियर/चीनौर में शासकीय महाविद्यालय के भव्य एवं अत्याधुनिक भवन का हुआ लोकार्पण।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन सिंह के यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ नव निर्मित भवन का लोकार्पण। कार्यक्रम में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया बतौर विशेष अतिथि मौजूद थे।

पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने अपने कार्यकाल के दौरान चीनौर में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना कराई थी। साथ ही महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 704 लाख रुपये की धनराशि मंजूर कराई थी। महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के पाठ्यक्रम संचालित हैं।
चीनौर कस्बे में 704 लाख रुपये की लागत से लगभग 4 हेक्टेयर रकबे में भव्य महाविद्यालय भवन बन कर तैयार हुआ है। भूतल पर 2138 वर्ग मीटर व प्रथम तल पर 1892 वर्ग मीटर में भवन का निर्माण हुआ है।
महाविद्यालय में प्रशासनिक कक्षों व कॉन्फ्रेंस हॉल के अलावा 11 क्लास रूम, फिजिक्स, केमिस्ट्री व कम्यूटर प्रत्येक के लिए 2, अलग- अलग लेबोरेट्री का निर्माण कराया गया है। भवन परिसर में प्रवेश द्वार सहित चारोंओर बाउंड्रीवाल व एप्रोच रोड बनाई गई है।

लोकार्पण समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री कौशल शर्मा, जिला पंचायत प्रशासकीय समित के उपाध्यक्ष श्री शांति शरण गौतम, जनपद पंचायत भितरवार की अध्यक्ष श्रीमती अनीता रावत, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व एडीएम श्री एच बी शर्मा मंचासीन थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments