Homeग्वालियर अंचलचीन में देहांत हुए ग्वालियर के सुरेंद्र कुशवाह की पार्थिव देह को...

चीन में देहांत हुए ग्वालियर के सुरेंद्र कुशवाह की पार्थिव देह को जल्द भारत लाने के लिए सिंधिया ने  विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी

चीन में देहांत हुए ग्वालियर के सुरेंद्र कुशवाह के पार्थिव शरीर को भारत जल्द लाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है।

ग्वालियर के कंपू राक्सीपुल लश्कर के रहने वाले श्री भगवान सिंह कुशवाह के पुत्र युवा योग गुरु श्री सुरेश सिंह कुशवाह की चीन में मृत्यु कुछ दिन पहले हो गई थी । जिसके बाद परिजन जल्द पार्थिव शरीर भारत लाने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद उनके परिवजनों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  से मदद माँगी थी । केंद्रीय मंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत विदेश मंत्री श्री एस . जयशंकर  को पत्र लिखा ।   सिंधिया ने पत्र में विदेश मंत्री  से सहानुभूतिपूर्वक कारवाई का आग्रह व अब तक की गई कारवाई के जानकारी भी माँगी । इसके बाद इस मामले में विदेश मंत्रालय से तेज़ी से कार्य कर रही है व विदेश मंत्रालय ने चीन में स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश दिए है । विदेश मंत्रालय पूरे मामले पर विशेष ध्यान दे रहा है, भारतीय दूतावास परिवार के संपर्क में भी हैं व ये सुनिश्चित किया जाएगा कि जल्द से जल्द पार्थिव शरीर को भारत लेकर आया जाए ।

श्री सुरेश सिंह कुशवाह आठ महीने पहले नौकरी के लिए चीन की राजधानी बीजिंग गए थे । परिवारजनों का आरोप है की उनकी मृत्यु संदिग्ध परिस्थियों में हुई है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments