चीन के पांच दिन के दौरे से शनिवार को वापस लौटते ही मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के स्वर बदल गए हैं उन्होने भारत को लेकर अहम बयान दिया है. हालांकि, उन्होंने अपने बयान में सीधे तौर पर भारत का नाम नहीं लिया है.
उन्होंने कहा है कि उनका देश छोटा हो सकता है लेकिन इसका “मतलब ये कतई नहीं कि उन्हें हमें धौंस देने का लाइसेंस मिल गया है.”
उनका ये बयान ऐसे वक़्त आया है जब भारत और मालदीव के बीच कूटनीतिक रिश्ते तनाव से गुज़र रहे हैं. हाल में मुइज़्ज़ू सरकार के तीन मंत्रियों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
इसी साल नवबंर में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मुइज़्ज़ू पहली बार चीन के आधिकारिक दौरे पर गए थे.