Homeप्रमुख खबरेंचुनाव आयोग का बड़ा ऐलान :वोटर कार्ड और आधार कार्ड को लिंक...

चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान :वोटर कार्ड और आधार कार्ड को लिंक किया जाएगा

चुनाव आयोग जल्द ही वोटर कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है.

चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट के ज़रिए यह जानकारी दी है.

आयोग ने कहा है कि इसके लिए जल्द ही यूआईडीएआई और चुनाव आयोग के विशेषज्ञों के बीच तकनीकी विचार विमर्श शुरू किया जाएगा.

चुनाव आयोग ने बताया है कि मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और अन्य दोनों चुनाव आयुक्तों की केंद्रीय गृह सचिव, यूआईडीएआई के सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई है.

चुनाव आयोग ने कहा है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 के मुताबिक़ वोट देने का अधिकार केवल भारत के नागरिकों को है लेकिन आधार कार्ड केवल किसी व्यक्ति की पहचान बताता है.

चुनाव आयोग का कहना है कि इसलिए वोटर कार्ड और आधार कार्ड को लिंक किया जाना केवल भारतीय संविधान, जनप्रतिनिधित्व के कानूनों और सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसलों के मुताबिक़ होगा.

इसके लिए यूआईडीएआई और चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों के बीच तकनीकी मुद्दों पर बातचीत जल्द शुरू की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments