Homeदेशचुनाव तिथियों के ऐलान से पूर्व प्रधानमंत्री हाई अलर्ट मोड पर देशवासियों...

चुनाव तिथियों के ऐलान से पूर्व प्रधानमंत्री हाई अलर्ट मोड पर देशवासियों के लिए लगाई सौगातों की झड़ी

आजमगढ़ से पूर्वांचल, बिहार,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ दक्षिण के लिए तोहफों सहित साधेंगे राजनीतिक निशाना 

लोकसभा चुनाव हेतु अब कभी भी चुनाव आदर्श आचरण संहिता का ऐलान हो सकता है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए  प्रधानमंत्री पूर्णतः अलर्ट मोड पर आ गए हैं ।

प्रधानमंत्री रविवार को आजमगढ़ से  महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश की जनता को विकास की सौगात देने जा रहे हैं। एयरपोर्ट का लोकार्पण कर रहे हैं। साथ ही जनसभा करके लोकसभा चुनाव के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे। आजमगढ़ में जनसभा का असर पूर्वांचल और बिहार की सीटों पर पड़ता है।

मिर्जापुर, आजमगढ़ और वाराणसी मंडल के दस जिलों से ही करीब 14 लोकसभा सीटें जुड़ी हैं। 2019 के चुनाव में भाजपा को नौ सीटें ही मिल पाई थीं। इस बार पार्टी बाजी पलटने के इरादे से चुनाव मैदान में उतर रही है। इसी का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव के एलान से पहले ही आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा कराई जा रही है। पार्टी प्रत्याशियों की पहली ही सूची में प्रधानमंत्री का नाम है। प्रधानमंत्री के काशी से चुनाव लड़ने का असर पूरे पूर्वांचल में जाता है।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजमगढ़ से यूपी सहित देश के सात राज्यों को 34,676 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। इसमें रेलवे और बुनियादी ढांचों से संबंधित कई परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री मंदुरी एयरपोर्ट आजमगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण करके जनसभा भी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments