उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री ग्वालियर, अशोक नगर के प्रवास पर रहेंगे
ग्वालियर/ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त होने से पूर्व ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार व रोड शो करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व 15 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ अशोकनगर, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को दोपहर 12.45 बजे अशोक नगर जिले की अशोकनगर विधानसभा में पुरानी गल्ला मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 15 नवंबर को प्रातः 11.30 ग्वालियर जिले के भितरवार विधानसभा में, दोपहर 12ः30 बजे डबरा विधानसभा में दोपहर जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही ग्वालियर पूर्व, दक्षिण एवं ग्वालियर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे।