ग्वालियर /विधानसभा चुनाव से तीन महापूर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्वालियर महानगर की बहु प्रतीक्षित कार्यकारिणी आज जारी कर दी गई ।नई कार्यकारिणी में ग्वालियर महानगर पदाधिकारी के अतिरिक्त कार्य समिति सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्य व विशेष स्थाई आमंत्रित सदस्यों की नियुक्ति की गई है
आज जारी कार्यकारिणी में 11 उपाध्यक्ष, 11 मंत्री ,3 महामंत्री दो सह कोषाध्यक्ष दो सह मीडिया प्रभारी बनाए गए हैं। 33 सदस्यीय कार्यकारणी की सूची इस प्रकार है।